शुक्रवार, 18 सितंबर 2009

काठगढ़

हिमांचल प्रदेश मैं काँगड़ा जिला मैं इन्दोरा तहसील से ६ कि मी की दूरी पर काठगढ़ नाम के स्थान पर ६ फीट का शिवलिंग अवस्थित है। यह शिवलिंग दो भागों मैं विभाजित है। एक भाग माँ पार्वती तथा दूसरा भाग शिव के रूप मैं पूजा जाता है। इस स्थान की विशेषता यह है की दोनों का अन्तर घटता बढ़ता रहता है। मान्यता है की इस स्थान पर श्री राम के भाई भरत ने शिव आराधना की थी। सिकंदर महान का भी अन्तिम पड़ाव इसी स्थान पर लगा था तथा यहीं से उसने वापसी की थी । यहाँ बंदिओं को काठ लगाया जाता था यानि फांसी पर लटकाया जाता था। यह स्थान पठानकोट से २५ कि मी कि दूरी पर बआस नदी के किनारे पर स्थित है। शिवरात्रि पर बहुत बड़ा मेला लगता है।

गुरुवार, 6 अगस्त 2009

सैर कर दुनिया में गाफ़िल ज़िन्दगानी फ़िर कहाँ
ज़िन्दगानी है अगर तो नौजवानी फ़िर कहाँ